Lang Select
tollfreeNational Helpline No1800 425 00 000
financial Result

अखिल भारतीय हिन्दी सेमिनार

अखिल भारतीय हिन्दी सेमिनार

सूरत में “वाणिज्यिक भाषाा के रूप में हिन्‍दी की भूमिका” विषय पर अखिल भारतीय हिन्दी सेमिनार

कोलकाता में  भारतीय अर्थव्यवस्था में समामेलन का महत्व” विषय पर  अखिल भारतीय हिन्दी सेमिनार

इंडियन बैंक द्वारा 27 दिसम्बर 2019 को कोलकाता स्थित होटल ताज बंगाल  में “भारतीय अर्थव्यवस्था में समामेलन का महत्व” विषय पर अखिल भारतीय हिंदी सेमिनार का आयोजन किया गया । इस सेमिनार का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुश्री अनुराधा मित्रा, सचिव, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा की गई एवं सेमिनार की अध्यक्षता श्री एम के भट्टाचार्य, कार्यपालक निदेशक, इंडियन बैंक ने की । इस अवसर पर, श्री शैलेश कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक (राभा), वित्तीय सेवाएँ विभाग, वित्त मंत्रालय, श्री अतुल कुमार गोयल, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यूको बैंक व अध्यक्ष, नराकास (बैंक), कोलकाता, श्री पी आर राजगोपाल, कार्यपालक निदेशक, इलाहाबाद बैंक, श्री पी सी दाश, महाप्रबंधक (मा.सं. प्र. / राभा) इंडियन बैंक , विभिन्न बैंकों, वित्तीय संस्थाओं के राजभाषा विभाग के प्रमुख एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । कलकत्ता विश्वविद्यालय के डॉ.(प्रो.) अमरनाथ शर्मा एवं डॉ.(प्रो.) राम प्रहलाद चौधरी भी इस सेमिनार की विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता की एवं चर्चा में भाग लिए।

    

    

   

   

अखिल भारतीय हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को श्री एम के भट्टाचार्य, कार्यपालक निदेशक, इंडियन बैंक और मंचासीन विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया । समारोह के दौरान इंडियन बैंक, कॉर्पोरेट कार्यालय की गृह पत्रिका ‘इंड छवि’ के दिसंबर, 2019 अंक एवं अंचल कार्यालयों द्वारा कई पुस्तकें / पत्रिकाएं / सहायक-साहित्य का गणमान्य व्यक्तियों द्वारा विमोचन किया गया । भव्य हास्य कवि सम्मेलन के साथ इस सेमिनार का समापन हुआ।

    

भोपाल में  राजभाषा हिन्दी का सरलीकरण” विषय पर अखिल भारतीय हिन्दी सेमिनार

इंडियन बैंक द्वारा 22 फरवरी 2019 को अखिल भारतीय हिंदी सेमिनार का आयोजन भोपाल स्थित होटल कोर्टयार्ड मैरियट में किया गया । सेमिनार की अध्यक्षता श्री टी.एस. शेषाद्री, महाप्रबंधक (मासंप्र / राभा), इंडियन बैंक, कॉर्पोरेट कार्यालय, चेन्नै ने की । इस अवसर पर, श्री हरीश सिंह चौहान, सहायक निदेशक, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, राजभाषा विभाग, भारत सरकार, श्री विनायक वी. टेम्भुर्ने, अंचल प्रमुख, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, भोपाल अंचल, श्री संजय लाडे, उप महाप्रबंधक / अंचल प्रबन्धक, इंडियन बैंक, भोपाल अंचल, विभिन्न बैंकों एवं वित्तीय संस्थाओं के अधिकारीगण और विभिन्न बैंकों तथा केंद्र सरकार के कार्यालयों के राजभाषा विभाग के प्रमुख एवं नराकास, भोपाल के सदस्य-सचिव ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।

अखिल भारतीय हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को श्री टी.एस. शेषाद्री, महाप्रबंधक (मासंप्र / राभा), इंडियन बैंक और मंचासीन विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया । समारोह के दौरान कॉर्पोरेट कार्यालय एवं अंचल कार्यालयों द्वारा कई पुस्तकें / पत्रिकाएं / सहायक-साहित्य का गणमान्य व्यक्तियों द्वारा विमोचन किया गया ।

        

( Last modified on Oct 05, 2023 at 08:10:39 PM )

Ask ADYA
ADYA