Lang Select
tollfreeNational Helpline No1800 425 00 000
financial Result

गतिविधियां

गतिविधियां

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (बैंकवि.सं.) चेन्नै की 73 वीं अर्धवार्षिक बैठक का आयोजन

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आयोजित हिन्दी सेमिनार – 08.03.2023

नराकास (बैंकवि.सं.), चेन्नै एवं नराकास (उपक्रम) की समीक्षा बैठक का आयोजन

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (बैंकवि.सं.) चेन्नै की 72 वीं अर्धवार्षिक बैठक का आयोजन

 

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (बैंक/वि.सं), चेन्नै की 68वीं अर्धवार्षिक ई-बैठक का आयोजन

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (बैंक/वि.सं), चेन्नै की 68वीं अर्धवार्षिक ई-बैठक का आयोजन मंगलवार, दिनांक 24 नवंबर, 2020 को अपराह्न 03.30 बजे वेबेक्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया ।

बैठक की अध्‍यक्षता सुश्री पद्मजा चुन्डूरू, अध्यक्ष नराकास (बैंक/वि.सं), चेन्नै तथा प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, इंडियन बैंक ने की । बैठक में श्रीमती सुस्मिता भट्टाचार्य, उप निदेशक (कार्यान्वयन), क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (कोच्चि), राजभाषा विभाग, भारत सरकार, श्री एस.एम.एन. स्वामी, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिजर्व बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, चेन्नै, श्री एम. कार्तिकेयन, महाप्रबंधक (सीडीओ/राभा), इंडियन बैंक, डॉ. अनुजा बनर्जी, उप महाप्रबंधक (मासंप्र/राभा), इंडियन बैंक, श्री अजय कुमार, सदस्य सचिव, नराकास (बैंक/वि.सं), चेन्नै एवं सदस्य बैंकों एवं वित्तीय संस्थाओं के कार्यालय प्रधान तथा राजभाषा अधिकारी भी उपस्थित थे ।

कॉर्पोरेट कार्यालय में विश्व हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन

      

     

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, (बैंक/ वि.सं.), चेन्नै. की 67 वीं अर्धवार्षिक बैठक

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, (बैंक / वि.सं.), चेन्नै. की 66वीं अर्धवार्षिक बैठक

         

श्री वी वी शेणॉय , कार्यपालक निदेशक एवं  श्री ए रामू, महाप्रबंधक, इंडियन, बैंक सभा को संबोधित करते हुए ।

       

चेन्नै, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 66वीं बैठक में डॉ. कुमार पाल शर्मा, सहायक निदेशक, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (कोच्चि), राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, सदस्य बैंकों व वि.सं. की अर्ध वार्षिक रिपोर्टों की समीक्षा करते हुए एवं  इंडियन बैंक, राजभाषा विभाग, कॉर्पोरेट कार्यालय, चेन्नै की तिमाही हिन्दी पत्रिका “इंड छवि” का विमोचन ।

      

बैठक में उपस्थित  सदस्य बैंकों के कार्यपालकगण एवं राजभाषा अधिकारीगण ।

वर्ष 2018 के दौरान आयोजित  अंतर-बैंक हिन्दी प्रतियोगिताओं में इंडियन बैंक ने सर्वाधिक पुरस्कार प्राप्त किया , हमारे कार्यपालक निदेशक, श्री वी वी शेणॉय  इंडियन बैंक की ओर से चैम्पियन ट्रॉफी प्राप्त करते हुए।

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, (बैंक वि.सं.), चेन्नै. की 65वीं अर्धवार्षिक बैठक

बैंकिंग में साइबर सुरक्षा पर संगोष्ठी

( Last modified on Oct 05, 2023 at 08:10:11 PM )

Ask ADYA
ADYA