आईबी – उत्पाद विपणन ऋण – eNWR पर ऋण
विशेषताएं :
- आसान एवं परेशानी मुक्त ऋण प्रक्रिया
- सुविधाजनक चुकौती अनुसूची
- कम ब्याज दर
- कोई अप्रत्यक्ष शुल्क नहीं
प्रयोजन/उद्देश्य :
नेशनल ई-रिपॉजिटरीज़ लिमिटेड यथा मेसर्स नेशनल ई-रिपॉजिटरी लिमिटेड (एनईआरएल) द्वारा जारी इलेक्ट्रॉनिक निनेगोशिएबल वेयरहाउस रिसीट ( ई-एनडब्ल्यूआर ) के आधार पर किसानों को वित्त प्रदान करना।
पात्रता :
यह सुविधा उन किसानों/ कृषिविदों को प्रदान की जाती है, जो निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करते हैं:
- सभी किसान, इस तथ्य के बावजूद कि उन्होंने फसल ऋण लिया है या नहीं लिया है, उपज विपणन ऋण के लिए पात्र हैं।
- उन्हें किसी गोदाम/माल-गोदाम/कोल्ड स्टोरेज का किसान-उत्पादक होना चाहिए।
- वे जमाखोरी या किसी सट्टेबाजी के उद्देश्य से उपज का भंडारण न किया हो।
- जिस उद्देश्य से इस ऋण की मांग की गई है, उसी उद्देश्य से उन्होंने किसी अन्य वित्तीय संस्थान से ऋण नहीं लिया हो।
- भंडार की गई कृषि की उपज उस मौसम के दौरान उनके द्वारा कटाई की गई होनी चाहिए और यह किसी भी प्रभार से मुक्त होनी चाहिए। (अर्थात उस फसल पर वे फसल ऋण/केसीसी ऋण की सुविधा नहीं लिए होंगे, जिसकी उपज गोदाम में रखी गई है)
- यदि वे फसल ऋण लिए है, तो गोदाम के रसीदों पर लिए गए ऋण से प्राप्त आय को फसल ऋण की चुकौती के लिए प्रयोग की जाएगी।
सुविधा के प्रकार :
मांग ऋण (मीयादी ऋण एवं कार्यशील पूंजी)
वित्त की मात्रा:
प्रति उधारकर्ता न्यूनतम रु.1.00 लाख और अधिकतम रु.75.00 लाख।
प्रत्येक किसान द्वारा गिरवी रखी गई उपज की मात्रा एवं मांगी गई ऋण की लिमिट उनके द्वारा धारित जमीन और अनुमानित उत्पादन स्तर के अनुरूप होनी चाहिए, ताकि व्यापार पर वित्तपोषण को खत्म किया जा सके।
चुकौती की अवधि:
अनुमोदित वस्तुओं की सूची में दर्शाई गई अवधि के अंदर और वस्तुओं की नष्ट होने की समय सीमा के आधार पर, अधिकतम 12 महीने की अवधि होगी।
ब्याज की दर:
- कृपया Indianbank.in के होम पेज पर ऋण दरों से संबंधित लिंक देखें ।
आवश्यक दस्तावेज़:
- विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र।
- बैंक के पक्ष में विधिवत पृष्ठांकित की गई गिरवी भंडारण रसीद की प्रति।
( अंतिम संशोधन Nov 08, 2024 at 03:11:27 PM )