tollfreeराष्ट्रीय टोल फ्री नंबर1800 425 00 000
financial Result

गैर-जीवन बीमा

गैर-जीवन बीमा

बैंक का वर्तमान में 4 गैर-जीवन बीमा कंपनियों (3 सामान्य बीमा कंपनियाँ और 1 स्टैंडअलोन स्वास्थ्य बीमा कंपनी) के साथ कॉर्पोरेट एजेंसी अनुबंध है जिसका निम्नलिखित अंतर्निहित उद्देश्य हैं –

i.ग्राहकों को बैंक की एक छत में ही उत्पादों का व्यापक विकल्प मिलेगा।

ii.ग्राहकों को समान उत्पाद सुविधाओं के लिए प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण का लाभ मिलेगा।

iii.बीमाकर्ताओं में परस्पर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा वृहद ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण में मदद करेगी और बैंक के ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करेगी।

गैर-जीवन बीमा अनुरोध के लिए हमारे चैनल पार्टनर निम्नलिखित हैः-

यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्यूरेंस कं. लि. (यूएसजीआईसीएल)·

  •  यूनिवर्सल सोम्पो से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें –  https://www.universalsompo.com/
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कं. लि. (यूआईआईसी), (सामान्य बीमा)·

  • यूआईआईसी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें – https://uiic.co.in/
           
चोला एमएस जनरल इंश्योरेंस कं. लि. (चोला) (सामान्य बीमा)·

  • चोला से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें – https://www.cholainsurance.com/
निवा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस कं. लि. (निवा बुपा), (स्टैंड अलोन हेल्थ इंश्योरेंस)·

  • निवा बुपा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें – https://www.nivabupa.com/

 

हमारे सभी जनरल इंश्योरेंस पार्टनर कई सारी बीमाएँ उपलब्ध करा रहे हैं जिसमें फायर इंश्योरेंस, मोटर इंश्योरेंस, मरीन बीमा और विविध बीमा जैसे शॉप-कीपर्स पॉलिसी, चोरी / सेंधमारी बीमा, फिडेलिटी गारंटी पॉलिसी, व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, विदेशी यात्रा बीमा, हाउस होल्ड गुड्स पॉलिसी आदि और विशेष रूप से अनुकूलित उत्पाद जैसे ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस, साइबर सिक्योरिटी पॉलिसी,  फार्मर केयर, गंभीर बीमारी कवरेज के लिए ऋण सुरक्षा बीमा इंडियन बैंक के ग्राहकों को प्रतिस्पर्धात्मक मूल्य पर पॉलिसी लेने के उपरांत निश्चित सेवाओं के साथ समूह स्वास्थ्य बीमा जैसी बीमाएँ उपलब्ध करा रहे हैं।

हमारा सही (स्टैंड अलोन हेल्थ इंश्योरेंस) पार्टनर निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड इंडियन बैंक ग्राहकों के लिए सभी तरह की सुपर टॉप अप पॉलिसियाँ, रिटेल हेल्थ इंश्योरेंस उत्पादों और विशेष रूप से डिजाइन की गई ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसियो (माई हेल्थ सिक्योर), क्रिटिकल इलनेस कवरेज के एवज में ऋण सुरक्षा बीमा (ग्रुप क्रिटी केयर) प्रतिस्पर्धी मूल्य पर प्रदान करता है।

 

उक्त सभी अनुकूलित उत्पाद इस क्षेत्र में सबसे बेहतरीन उत्पादों में से है। अधिक जानकारी के लिए अपनी गृह शाखा / नजदीकी शाखा  से संपर्क करें।

 

अस्वीकरणः-

बीमा लेना अनुरोध किए जाने के अधीन है।

इंडियन बैंक बीमा कंपनियों का केवल एक कॉर्पोरेट एजेंट है जिसका लाइसेंस नं. CA0108 है और ये किसी भी मामलें में जोखिम को अंडरटेक नहीं करता है और न ही किसी बीमाकर्ता के तौर पर कार्य करता है।

बीमा, बीमा कंपनी द्वारा निर्धारित निबंधन एवं शर्तों के अधीन है।

ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे बिक्री पूर्ण करने से पहले कवरेज के निबंधन एवं शर्तों के पूर्ण विवरण के लिए प्रस्ताव प्रारूप को पूरी तरह से पढ़  लें । बैंक के ग्राहक द्वारा किसी बीमा उत्पाद की खरीद विशुद्ध रूप से स्वैच्छिक है और बैंक से किसी अन्य सुविधा लाभ से जुड़ा नहीं है।

बीमा की खरीद ग्राहक एवं बीमा कंपनी के मध्य संविदात्मक अनुबंध है।

( अंतिम संशोधन Nov 13, 2024 at 04:11:00 PM )

Ask ADYA
ADYA