tollfreeराष्ट्रीय टोल फ्री नंबर1800 425 00 000
financial Result

जीवन बीमा

जीवन बीमा

बैंक का वर्तमान में तीन जीवन बीमा कम्पनियों के साथ कॉर्पोरेट एजेंसी गठजोड़ है, जिसके अंतर्निहित उद्देश्य हैं:

1.ग्राहकों को बैंक की एक ही छत के नीचे उत्पादों का व्यापक विकल्प उपलब्ध होगा ।

2.ग्राहकों को समान उत्पाद सुविधाओं के लिए प्रतिस्पर्धी मूल्य का लाभ मिलेगा।

3.बीमा कंपनियों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण अपनाने में मदद मिलेगी और बैंक के ग्राहकों को बेहतर सेवा मिल सकेगी।

जीवन बीमा निवेदन  करने के  लिए चैनल भागीदार निम्नलिखित हैं

  •   भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी ऑफ इंडिया),
    एलआईसी ऑफ इंडिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें https://licindia.in/
         
  • एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एसबीआई लाइफ),
    एसबीआई लाइफ के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें https://www.sbilife.co.in/
     
  • आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस  (एबीएसएलआई),
    एबीएसएलआई के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें https://lifeinsurance.adityabirlacapital.com/

जीवन बीमा के अंतर्गत बैंक अनेक प्रकार के उत्पाद प्रस्तुत कर रहा है, जैसे पारंपरिक बंदोबस्ती और धन वापसी पॉलिसियां; टर्म योजनाएं; एकल प्रीमियम योजना; संपूर्ण जीवन योजना; बंदोबस्ती विकल्प के साथ संपूर्ण जीवन; बच्चे की शिक्षा; बच्चे का विवाह; पेंशन और वार्षिकी योजनाएं; प्रमुख व्यक्ति पॉलिसियां; हमारे कॉर्पोरेट एजेंसी चैनल भागीदारों के सहयोग से बिक्री के बाद की सुनिश्चित सेवाओं के साथ यूलिप ।

हमारे चैनल भागीदारों की योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया अपनी मुख्य शाखा/निकटतम शाखा से संपर्क करें।

 

बैंक के कॉर्पोरेट एजेंसी चैनल भागीदारों के साथ खुदरा जीवन बीमा पॉलिसियों के अलावा, बैंक कोटक लाइफ इंश्योरेंस, पीएनबी मेटलाइफ इंश्योरेंस और आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस के साथ क्रेडिट लाइफ इंश्योरेंस भी पेश कर रहा है, जिसका उद्देश्य उधारकर्ता के साथ होने वाली किसी भी अप्रिय घटना से ग्राहक और बैंक के हितों की रक्षा करना है ।

बैंक के पास वर्तमान में ऋण जीवन बीमा कवरेज के लिए निम्नलिखित गठजोड़ व्यवस्थाएं हैं।

साझेदार क्रेडिट लाइफ पोर्टफोलियो के लिए
  • कोटक महिंद्रा लाइफ
गृह ऋण, संपत्ति पर ऋण और शिक्षा ऋण – अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
  • पीएनबी मेटलाइफ
शिक्षा ऋण – अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
  • आदित्य बिड़ला सन लाइफ
गृह ऋण, स्वच्छ ऋण, शिक्षा ऋण, संपत्ति पर ऋण, कार ऋण और एमएसएमई (ओडी/ओसीसी- केवल स्वामित्व और साझेदारी फर्म) – अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
अस्वीकरण

॰बीमा आग्रह की विषयवस्तु है ।

॰बैंक लाइसेंस संख्या CA0108 के अंतर्गत बीमा कम्पनियों का केवल एक कॉर्पोरेट एजेंट है और यह किसी भी मामले में जोखिम की गारंटी नहीं लेता है या बीमाकर्ता के रूप में कार्य नहीं करता है ।

॰बीमा पॉलिसियां बीमा कंपनी द्वारा निर्धारित नियमों और शर्तों के अधीन हैं ।

॰ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे बिक्री को अंतिम रूप देने से पहले कवरेज की शर्तों और उससे संबंधित बहिष्करणों के पूर्ण विवरण के लिए प्रस्ताव फॉर्म को पूरी तरह से पढ़ें। बैंक के ग्राहक द्वारा किसी भी बीमा उत्पाद की खरीद पूरी तरह से स्वैच्छिक है और बैंक से किसी अन्य सुविधा का लाभ उठाने से जुड़ी नहीं है ।

बीमा खरीदना ग्राहक और बीमा कंपनी के बीच एक संविदात्मक समझौता है। यहाँ बैंक एक कॉर्पोरेट के रूप में कार्य कर रहा है

( अंतिम संशोधन Nov 13, 2024 at 04:11:32 PM )

ChatBot
Ask ADYA
ChatBot Logo
ADYA