tollfreeराष्ट्रीय टोल फ्री नंबर1800 425 00 000
financial Result

केसीसी मरीन गोल्ड योजना

केसीसी मरीन गोल्ड योजना

विशेषताएँ :

  • आसान एवं निर्बाध ऋण प्रक्रिया ।
  • सुविधाजनक पुनर्भुगतान प्रक्रिया ।
  • कम ब्याज दर ।
  • प्रसंस्करण एवं आभूषण मूल्यांकन प्रभार लागू होंगे ।
  • कोई गुप्त प्रभार नहीं ।

उद्देश्य :

  • सभी समुद्री मछलीपालन गतिविधियों के लिए अल्पकालिक ऋण की जरूरतों को पूरा करना।

पात्रता :

  • समुद्री मछुआरे ।

सुविधा का प्रकार :

  • नकदी ऋण ।

वित्त राशि :

  • वित्त राशि का निर्धारण जिला स्तरीय तकनीकी समिति (डीएलटीसी) द्वारा निर्धारित किये गये वित्त-मान पर आधारित है।
  • अधिकतम रु. 2.00 लाख ।

पुनर्भुगतान अवधि :

  • यह ऋण परिक्रामी नकद ऋण की प्रकृति का है। उधारकर्ता द्वारा की जाने वाली गतिविधियों के नकदी प्रवाह / आय अर्जन के आधार पर पुनर्भुगतान का निर्धारण किया जाएगा। सम्पूर्ण नकदी केवल नकद ऋण खाते द्वारा रूट की जाएगी।

ब्याज दर :

  • कृपया हमारे बैंक की वेबसाइट indianbank.in के होम पेज पर दिये गये ऋण दर के लिंक को देखें।

 

आवश्यक दस्तावेज़ :

  • विधिवत भरा गया आवेदन प्रपत्र ।
  • समुद्री मछलीपालन गतिविधियों हेतु भारत सरकार / राज्य सरकार द्वारा जारी किए गये मरीन फिशर्स आईडी कार्ड।
  • पहचान पत्र – मतदाता पहचान पत्र / पैन कार्ड / पासपोर्ट / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेन्स इत्यादि।
  • पता प्रमाण : मतदाता पहचान पत्र / पासपोर्ट / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेन्स इत्यादि।

( अंतिम संशोधन Feb 17, 2024 at 02:02:18 PM )

ChatBot
Ask ADYA
ChatBot Logo
ADYA