tollfreeराष्ट्रीय टोल फ्री नंबर1800 425 00 000
financial Result

खाद्य एवं कृषि प्रसंस्करण

खाद्य एवं कृषि प्रसंस्करण

उद्देश्य:

  • फल, सब्जियां, मांस, मछली, क्रसटेशियन एवं मोलस्क का संरक्षण एवं प्रसंस्करण।
  • सब्जी, पशु तेल एवं वसा का उत्पादन।
  • डेयरी उत्पाद का उत्पादन।
  • अनाज मिल उत्पाद, स्टार्च एवं स्टार्च उत्पाद का उत्पादन।
  • पशुचारे का उत्पादन।
  • अन्य खाद्य एवं कृषि उत्पादों का उत्पादन एवं प्रसंस्करण।

सुविधा की प्रकृति:

  • सावधि ऋण।
  • नकद ऋण।

ऋण राशि:

  • मीयादी ऋण: परियोजना लागत के आधार पर।
  • कार्यशील पूंजी: ऋण नीति दिशानिर्देश के अनुसार।
  • रु.5 करोड़ की सीमा तक – टर्नओवर विधि।
  • रु.5 करोड़ से अधिक सीमा – एमपीबीएफ II विधि / नकदी बजट विधि।

मार्जिन:

सावधि ऋण

  • नयी मशीनरी के लिये 25% एवं भू-संपत्ति एवं बिल्डिंग के लिये 30%।

कार्यशील पूंजी:

  • स्टॉक: रु.1 करोड से कम सीमा के लिए – 20%
  • रु.1 करोड एवं उससे अधिक सीमा के लिए – 25%
  • बही ऋण – 25% (90 दिन की अवधि तक)

पुनर्भुगतान अवधि व शर्तें:

  • वाणिज्यिक गतिविधियों हेतु ऋण का पुनर्भुगतान, प्रोजेक्ट की अवधि, नकदी प्रवाह पर, वृद्धि, या बुलेट भुगतान या किस्तों के आधार पर निर्धारित किया जाता है।
  • सावधि ऋण : अवधि अधिकतम 15 वर्ष ।
  • कार्यशील पूंजी: वार्षिक नवीकरण के साथ एक वर्ष ।

प्रसंस्करण एवं अन्य शुल्क:

सावधि ऋण:

  • रु.25000/- तक – शून्य ।
  • रु.25000/- से अधिक : संस्वीकृत सीमा का 0.50% ।

कार्यशील पूंजी:

  • रु.25000/- तक : शून्य ।
  • रु.25,000/- से अधिक से रु.50 लाख तक: रु.250 प्रति लाख अथवा उसके हिस्से का न्यूनत्तम रु.250 ।
  • रु.50 लाख से अधिक : रु.350 प्रति लाख अथवा उसका हिस्सा ।
  • अन्य समस्त प्रभार: समय-समय पर कृषि ऋण से संबंधित सेवा शुल्क पर जारी सरक्यूलर के अनुसार।

ब्याज दर:

  • कृपया हमारे बैंक की वेबसाइट www.indianbank.in के होम पेज पर ब्याज दर से संबंधित लिंक देखें।

प्रतिभूति:

  • प्राथमिक: स्टॉक का संपार्श्विक / बही ऋण / मशीनरी / फैक्ट्री भूमि एवं बिल्डिंग का साम्यिक बंधन / बैंक वित्त से सृजित आस्तियों पर प्रभार।
  • संपार्श्विक: रु.10 लाख की सीमा तक के लिए कोई भी संपार्श्विक प्राप्त नहीं किया जाएगा।
  • 1.20 का न्यूनत्तम जमानत कवरेज अनुपात हर समय बनाए रखना है।

गारंटी:

  • ऋण राशि के आधार पर उपयुक्त तृतीय पक्ष गारंटी प्राप्त की जाए।

    ( अंतिम संशोधन Sep 12, 2023 at 05:09:24 PM )

    ChatBot
    Ask ADYA
    ChatBot Logo
    ADYA