tollfreeराष्ट्रीय टोल फ्री नंबर1800 425 00 000
financial Result

डेरी ऋण

डेरी ऋण

लक्ष्य समूह:

  • व्यक्तिगत किसान, स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) और संयुक्त देयता समूह (जेएलजी) सहित व्यक्तिगत किसानों की किसान उत्पादक कंपनियों सहित सभी कॉर्पोरेट, कृषि और संबद्ध गतिविधियों में सीधे तौर पर लगे किसानों की भागीदारी फर्म और सहकारी समितियां।

उद्देश्य:

  • सावधि ऋण: डेयरी इकाई की स्थापना के लिए (अधिक मात्रा में दूध देने वाले दुधारू पशुओं की खरीद, शेड का निर्माण, उपकरणों की खरीद, हरे चारे की खेती, स्तनपान के प्रथम माह के दौरान प्रारंभिक अपेक्षित खुराक)।
  • नकद ऋण: केसीसी एनिमल हस्बैंड्री मॉडल के तहत अल्पकालिक कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं (चारा, श्रम, पशु चिकित्सा सहायता आदि) को पूरा करने के लिए।

सुविधा की प्रकृति:

  • सावधि ऋण।
  • नकद ऋण।

ऋण राशि:

  • सावधि ऋण: नाबार्ड द्वारा निर्धारित इकाई लागत / व्यक्तिगत परियोजना लागत के आधार पर
  • नकद ऋण: डीएलटीसी द्वारा निर्धारित वित्त के पैमाने के आधार पर तय की जाने वाली सीमा
  • मुद्रा: मीयादी ऋण या कार्यशील पूंजी अधिकतम 10.00 लाख रुपये तक

मार्जिन:

सावधि ऋण:

  • नयी मशीनरी के लिये 25% एवं भू-संपत्ति एवं बिल्डिंग के लिये 30%

कार्यशील पूंजी:

  • स्टॉक: रु.1 करोड से कम सीमा के लिए – 20%
  • रु.1 करोड एवं उससे अधिक सीमा के लिए – 25%
  • बही ऋण – 25% (90 दिन की अवधि तक)

पुनर्भुगतान अवधि व शर्तें:

  • सावधि ऋण: अधिकतम 72 महीने जिसमें 1 महीने की गेस्टेशन अवधि शामिल है। जहां कहीं भी शेड का निर्माण शामिल है, अधिकतम रियायत अवधि 12 महीने।
  • ऋण राशि मासिक / त्रैमासिक किश्तों में चुकाई जाएगी ।
  • नकद ऋण: सृजित संपूर्ण नकदी केवल नकद ऋण खाते के माध्यम से भेजी जाएगी।

प्रसंस्करण एवं अन्य शुल्क:

  • मीयादी ऋण :
  • रु.25000/- तक : शून्य ।
  • रु.25000 से अधिक : स्वीकृत सीमा का 0.50% ।
  • कार्यशील पूंजी
  • रु.25000 तक: शून्य ।
  • रु.25,000/- से अधिक से रु.50 लाख तक: रु.250 प्रति लाख अथवा न्यूनतम रु.250 का भाग ।
  • रु.50 लाख से अधिक: रु.350 प्रति लाख अथवा उसका भाग ।

ब्याज दर:

  • कृपया हमारे बैंक की वेबसाइट www.indianbank.in के होम पेज पर ब्याज दर से संबंधित लिंक देखें ।

    ( अंतिम संशोधन Nov 17, 2023 at 12:11:05 PM )

    ChatBot
    Ask ADYA
    ChatBot Logo
    ADYA