निदेशक मंडल
श्री शांति लाल जैन
प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी
श्री महेश कुमार बजाज
कार्यपालक निदेशक
श्री आशुतोष चौधरी
कार्यपालक निदेशक
श्री शिव बजरंग सिंह
कार्यपालक निदेशक
श्री ब्रजेश कुमार सिंह
कार्यपालक निदेशक
डॉ. आलोक पांडे
सरकार द्वारा नामित निदेशक
श्रीमती के निखिला
आरबीआई द्वारा नामित निदेशक
श्री बालमुकुंद सहाय
अंशकालिक गैर-सरकारी निदेशक
श्री विश्वेशकुमार गोयल
अंशकालिक गैर-सरकारी निदेशक
श्री प्रदीप कुमार मल्होत्रा
शेयरधारक निदेशक
श्री आशुतोष चौधरी (कार्यपालक निदेशक)
Ms Padmaja Chunduru (MD & CEO)
Ms Padmaja Chunduru has assumed charge as Managing Director & CEO of Indian Bank on 21st September 2018. Prior to this, she was Deputy Managing Director (Global Markets), State Bank of India, Corporate Center, Mumbai.
A Post Graduate in Commerce from Andhra University, and CAIIB, Ms Padmaja joined SBI in 1984 as a Probationary Officer. In a career spanning more than 3 decades, with postings in India and USA, she gained rich experience in corporate lending and Credit management, Retail operations and Digital Banking, Treasury and International operations.
As DMD, Ms. Padmaja headed the Global Markets and Digital Banking verticals in SBI. Prior to assuming the role of DMD, she was the Country Head of the Bank in USA between September 2014 and August 2017. During this tenure, she handled the responsibilities of designing and overseeing strategic planning, business activity, risk management and compliance in the US Offices of SBI in New York, Chicago and Los Angeles. She was instrumental in driving local US business through both syndicated and bilateral loans to US Corporates. She maintained good relationship with FRB, FDIC and State Regulators. Ms Padmaja was also Vice-Chair of Board of Directors and Chair of EC of SBI (California), a US-based subsidiary bank of SBI. She headed the Combined US Ops Risk Committee constituted under Dodd Frank Act. She was on the Banking committee of USIBC and a member of the Board of Trustees of the International Bankers Association New York, Asia Society New York and the Pacific Rim Bankers Group, San Francisco.
Earlier, Ms. Padmaja was General Manager of Corporate Accounts Group in SBI between October 2012 and August 2014, when she established the CAG-BKC office of SBI. She played a key role in establishing and managing relationships with large India conglomerates. She was responsible for the underwriting of new loans, maintenance of asset quality and compliance with regulatory guidelines.
Prior to this, she was DGM, Mid-Corporate Group from October 2008 till September 2012 and headed the Diamond branch and later, the Commercial branch in Mumbai.
In her first overseas stint, Ms. Padmaja joined SBI Los Angeles Agency, in USA, in September 2001 as Vice President (Credit & Operations) and completed the assignment in February 2006 as its CEO. During this tenure, she led the business growth, management and operations of the federally regulated Agency in California.
Presently, Ms. Padmaja Chunduru is a member on the Board of Life Insurance Corporation of India while serving as a Director on the Board of the New India Assurance Company Ltd. She is also a member in the Managing Committee of Indian Banks Association and a member of the Insurance Advisory Committee of IRDAI.
Mr. Shenoy Vishwanath V (Executive Director)
Mr. M.K.Bhattacharya (Executive Director)
श्री अश्वनी कुमार (कार्यपालक निदेशक)
श्री अश्वनी कुमार एक चार्टेड अकाऊंटेंट, कॉमर्स में स्नातकोत्तर एवं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स के प्रमाणित सदस्य भी हैं। उन्हें दो दशकों से भी अधिक वर्षों का बैंकिंग अनुभव है। इंडियन बैंक में कार्यपालक निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण करने से पूर्व वे पंजाब नैशनल बैंक के मुंबई अंचल कार्यालय में मुख्य महाप्रबंधक के रूप में सेवारत थे। श्री अश्वनी कुमार, सार्वजनिक क्षेत्र के चार बैंकों, बैंक ऑफ बड़ौदा, कॉर्पोरेशन बैंक, ओबीसी एवं पीएनबी के कई कार्यालयों में विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए सफलता की सीढ़ीयाँ चढ़े। उन्हें होलसेल बैंकिंग अनुभाग एवं कई शाखाओं (इंडस्ट्रियल फाइनेंस शाखाएँ व एलसीबी सहित) के प्रमुख के रूप में कार्य करने का अनुभव है। महाप्रबंधक के रूप में, वे मिड कॉर्पोरेट और बृहत कॉर्पोरेट वर्टिकल का नेतृत्व कर रहे थे एवं सीएफओ भी थे। उन्होंने आईआईएम व काफराल समेत भारत एवं विदेशों के प्रमुख संस्थानों के कई प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिया हैं। उन्होंने आईबीए व इगॉन ज़ेह्न्डर इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के परामर्श में बैंक बोर्ड ब्यूरो द्वारा आयोजित आईआईएम बैंगलोर के लीडरशिप डेवलपमेंट कार्यक्रम को भी पूर्ण कर लिया है।
डॉ. आलोक पांडे (सरकार द्वारा नामित निदेशक)
डॉ. पांडे एनआईटी इलाहाबाद से इंजीनियरिंग (मैकेनिकल) में स्नातक हैं, जहाँ उन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया था। वे पूंजी बाजार के क्षेत्र में आईआईएम बैंगलोर से एफपीएम (डॉक्टरेट) हैं। उनकी एफपीएम थीसिस को “वित्तीय अर्थशास्त्र में सर्वश्रेष्ठ थीसिस” के रूप में एनएसई पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। डॉक्टरेट के दौरान उन्हें मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल (यूके) जाने के लिए मैरी क्यूरी फैलोशिप भी प्रदान किया गया था।
डॉ. आदित्य गेहा (भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नामित निदेशक)
उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से अर्थशास्त्र में पीएचडी की है। वे आईआईबीएफ के सर्टिफाइड एसोसिएट हैं। वे वर्ष 1996 से भारतीय रिजर्व बैंक में सेवा प्रदान कर रहे हैं एवं उनके पास भुगतान प्रणाली व सूचना प्रौद्योगिकी, बैंकिंग व गैर-बैंकिंग पर्यवेक्षण, सार्वजनिक ऋण, विनिमय नियंत्रण तथा रिजर्व प्रबंधन के क्षेत्रों में 25 से अधिक वर्षों का कार्य अनुभव है। उन्होंने सार्क विकास कोष (थिम्पू) के लिए निदेशक (वित्त) एवं आईएमएफ (मुख्यालय, वाशिंगटन डीसी) के लिए वरिष्ठ वित्तीय क्षेत्र विशेषज्ञ के रूप में भी सेवाएं दी हैं। वर्तमान में, वे भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय कार्यालय, मुंबई में विदेशी निवेश और परिचालन विभाग (डीईआईओ) के प्रमुख हैं।.
श्रीमती के निखिला
श्री शिव बजरंग सिंह (कार्यपालक निदेशक)
उन्हें 3 दशकों से अधिक का समृद्ध बैंकिंग अनुभव प्राप्त है। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने ग्रामीण, राजकोष एवं फोरेक्स, एमएसएमई, मानव संसाधन प्रबंधन, बिज़नेस प्रोसेस री-इंजीनियरिंग जैसे बैंकिंग के प्रमुख क्षेत्रों में विविध क्षमताओं पर कार्य किया है।
श्री सिंह कारोबार विकास की पृष्ठभूमि से जुड़े हैं जिसके पीछे उनके अंचल प्रबंधक एवं उप अंचल प्रबंधक के रूप में नीतिगत कार्य करने का अनुभव है। उन्होंने प्रशासनिक कार्यालयों के तहत कई वर्टिकल्स में भी कार्य किया है।
कॉर्पोरेट स्तर पर, उन्होंने एमएसएमई विभाग, वित्त, योजना एवं स्ट्रेटेजिक इंटेलीजेंस और मानव संसाधन विभाग का कुशल नेतृत्व किया है।
वे 5 वर्षों तक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक आर्यावर्त बैंक के अध्यक्ष भी रहे हैं। वे शिक्षा के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं में उनके 45 से अधिक प्रकाशन हैं। उन्होंने बैंकर्स ट्रेनिंग कॉलेज (आरबीआई), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बैंक मैनेजमेंट (एनआईबीएम) और बैंकर्स इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट (बीआईआरडी) जैसे उद्योग के शीर्ष प्रशिक्षण संस्थानों में अतिथि संकाय के रूप में अपनी सेवाएँ प्रदान की हैं।
Mr. J.K. Dash (RBI Nominee Director)
Mr. Vijay Kumar Goel (Non-Official Director)
Mr. Padmanaban Vittal Dass (Non-Official Director)
Born at Kumbakonam, Tamil Nadu, on 2nd May 1950, he had his initial education at Kumbakonam and Thiruvidaimarudur and pursued UG and Post Graduation in Economics at St Joseph’s College, Trichy (Madras University). He did LL.B from Gujarat University later on, while in Indian Revenue Service (IRS).
Shri Padmanaban Vittal Dass was in the services of Government of India between 22nd July 1974 and 31st May 2010 and retired as Special Secretary in 1986.
During his official career spanning over 35 years with Government of India, Shri Padmanaban Vittal Dass has served at different geographical locations in the country like New Delhi, Ahmedabad, Bhopal and Mumbai. He received The President of India Award for Specially Distinguished Record of Service, on the Republic Day of 1991. He has visited various Customs formations abroad for familiarisation on Anti Smuggling Risk management, etc. After superannuation from Central Government Service, he was nominated as a Member (Personnel & Vigilance) in the Central Board of Excise & Customs. He is an Independent External Monitor for Chennai Petroleum Corporation and Unique Identification Authority of India (UIDAI).
Mr. Vinod Kumar Nagar (Shareholder Director)
Mr. Salil Kumar Jha (Part time Non-official Director)
Shri K. Ramachandran (Executive Director)
Shri K. Ramachandran has assumed the office of Executive Director of Indian Bank on 1st April, 2020, subsequent to Amalgamation of Allahabad Bank into Indian Bank
He has taken charge as Executive Director of Allahabad Bank with effect from 26th December 2018. He is a Post Graduate in Science with Post Graduate Diploma in Computer Application. He joined Corporation Bank as Probationary Officer in May 1985 and had worked in Branches, Corporate Office and other Controlling Offices.
He was part of the core team involved in the design, development and implementation of the total Branch Automation, Internet Banking and Mobile Banking application of Corporation Bank. As Asst. General Manager, Priority Sector he had implemented the voice enabled Point of Transaction, Hand Held Terminals used by Business Correspondents. Shri Ramachandran held independent charge of Alternate Channels, Credit Monitoring verticals and had headed Thane Zone of Corporation Bank. On elevation to General Manager Cadre, he was heading Chennai Circle of Corporation Bank from April 2016.
श्री शांति लाल जैन (प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी)
बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्यपालक निदेशक के पद पर रहते हुए उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ विजया बैंक एवं देना बैंक के समामेलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वे बैंक ऑफ बड़ौदा में लार्ज कॉर्पोरेट ऋण, दबावग्रस्त आस्तियां एवं अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग का प्रबंधन कर रहे थे। उन्होंने युगांडा, तंज़ानिया में बैंक ऑफ बड़ौदा की अनुषंगियों और बड़ौदा ग्लोबल शेयर्ड सर्विसेज (बीजीएसएस) इत्यादि के नामित निदेशक/ अध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवाएँ प्रदान की हैं।
वे वाणिज्य विषय में स्नातकोत्तर हैं, उनके पास सनदी लेखाकार, कंपनी सचिव और सीएआईआईबी की व्यावसायिक योग्यता है। उन्होंने वर्ष 1993 में इलाहाबाद बैंक में मध्य प्रबंधन ग्रेड में कार्यभार ग्रहण किया और बैंक में महाप्रबंधक बने। महाप्रबंधक के रूप में, उन्होंने बैंक के मुख्य वित्तीय अधिकारी, मुख्य जोखिम अधिकारी एवं आईटी विभाग के प्रमुख के रूप में अपना योगदान दिया है। वे आगरा अंचल कार्यालय के प्रमुख के रूप में भी अपनी सेवाएँ प्रदान कर चुके हैं और मुम्बई के क्षेत्र महाप्रबंधक(पश्चिम) रहे हैं। इससे पूर्व उन्होंने बैंक की अनेक शाखाओं एवं प्रशासनिक कार्यालयों में अपनी सेवाएँ प्रदान की हैं। इलाहाबाद बैंक में नियुक्ति से पूर्व, उन्होंने विभिन्न औद्योगिक संस्थाओं में कार्य किया है। उनके पास लगभग 28 वर्षों का बैंकिंग अनुभव और लगभग 6 वर्षों का औद्योगिक क्षेत्र में कार्य का अनुभव है।
श्री जैन इंडियन बैंक संघ की प्रबंध समिति के सदस्य हैं और वे कॉरपोरेट क्रेडिट पर आईबीए की स्थायी समिति के प्रमुख भी हैं। वे यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के गैर-कार्यपालक अध्यक्ष हैं और आईआईबीएम गुवाहाटी और एनआईबीएम, पुणे के शासन निकाय में सदस्य हैं। वे आईआईबीएफ़ की कार्यपालक समिति के सदस्य होने के साथ-साथ शिक्षा और प्रशिक्षण समिति के अध्यक्ष भी हैं।
श्री ब्रजेश कुमार सिंह (कार्यपालक निदेशक)
श्री ब्रजेश कुमार सिंह ने इलाहाबाद एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से कृषि में स्नातक एवं फाइनेंस में एमबीए किया है। वे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स के सर्टिफाइड एसोसिएट भी हैं।.
सुश्री पापिया सेनगुप्ता (शेयरधारक निदेशक)
श्री प्रदीप कुमार मल्होत्रा
श्री प्रदीप कुमार मल्होत्रा, आईडीबीआई ट्रस्टीशिप सर्विसेज में भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा प्रतिनियुक्त प्रबंध निदेशक एवं सीईओ हैं। उन्हें बैंकिंग में विभिन्न पदों पर कार्य करने का 3 दशकों से अधिक समय का समृद्ध अनुभव प्राप्त है जिसमें इंडिविजुअल एंड कॉर्पोरेट मार्केटिंग, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, लीगल एंड कॉर्पोरेट स्ट्रेटेजी और भारतीय जीवन बीमा निगम के निवेश संबंधी प्रकार्य शामिल हैं। उन्हें विविध निवेश प्रकार्यों यथा डैट, इक्विटी, ट्रेजरी एवं यूएलआईपी फंड मैनेजमेंट के प्रबंधन में 12 वर्षों से अधिक का अनुभव है।
उन्होंने, कई वेंचर फंड के परामर्शदात्री बोर्ड/निवेश समिति में अपनी पैतृक कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम का प्रतिनिधित्व भी किया है। वे भारतीय जीवन बीमा निगम की हाई पावर समिति के सचिव भी रहे हैं।
उन्होंने भारतीय जीवन बीमा निगम के कॉर्पोरेट कार्यालय में प्रमुख (विधि) के रूप में भी कार्य किया है जहां वे इस विशाल वित्तीय संस्था के विविध कानूनी प्रकार्यों के पर्यवेक्षक थे।
वे दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से स्नातक प्राप्त इंजीनियर हैं और साथ ही वे इन्शुरेंस इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अध्येता भी रहे हैं। उन्होंने एनएसई सर्टिफिकेशन ऑफ फिनेंशियल मार्केट (एनसीएफ़एम) में उच्चतम स्तर की योग्यता प्राप्त की है एवं कंपनी सचिव (एक्ज़ीक्यूटिव लेवल) भी उत्तीर्ण किया है।
उन्होंने आईएसबी, आईआईएम अहमदाबाद एवं अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में विभिन्न लीडरशिप कार्यक्रमों में भाग लिया है और भारत व ओवरसीज में विविध सेमिनार में भी भाग लिया है।
श्री बालमुकुंद सहाय (अंशकालिक गैर सरकारी निदेशक)
झारखंड राज्य परिवहन प्राधिकरण के सदस्य के रूप में, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और परिवहन क्षेत्र में सुधार करने में उनकी भूमिका रही। एक सामाजिक कार्यकर्ता और झारखंड राज्य स्तरीय 20 सूत्रीय कार्यक्रम समिति के सदस्य के रूप में वे कृषि, ग्रामीण अर्थव्यवस्था, लघु उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी को प्रोत्साहित करने और वैकल्पिक विवाद समाधान पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे। गरीबी उन्मूलन, लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना भी उनकी रुचि का विषय था। दिनांक 21.12.2021 को श्री बालमुकुंद सहाय इंडियन बैंक के अंशकालिक गैर सरकारी निदेशक के तौर पर नियुक्त किए गए।
श्री महेश कुमार बजाज (कार्यपालक निदेशक)
श्री महेश कुमार बजाज, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से एप्लाइड मैथमेटिक्स में स्नातकोत्तर (M.Sc.) हैं और वे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स के सर्टिफाइड एसोसिएट भी हैं। जून, 1993 में इंडियन बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के तौर पर अपने बैंकिंग करियर की शुरुआत करते हुए उनको भारत व सिंगापूर में विविध क्षेत्रों में 29 वर्ष से भी अधिक का बैंकिंग अनुभव है। अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने बैंकिंग के सभी प्रमुख क्षेत्रों जैसे कॉर्पोरेट, ट्रांज़ेक्शन, खुदरा, ग्रामीण, राजकोष एवं फोरेक्स, एनपीए प्रबंधन, मानव संसाधन प्रबंधन एवं आंतरिक लेखापरीक्षा में विभिन्न पदों पर कार्य किया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय डिवीजन, इंटीग्रेटिड ट्रेजरी एवं बैंक की लार्ज क्रेडिट शाखाओं का नेतृत्व भी किया है। इंडियन बैंक की सिंगापूर शाखा के सीईओ के तौर पर उन्होंने कई नए कदम उठाए, जिसमें प्रक्रिया एवं कार्यप्रणाली की समीक्षा के लिए बीपीआर समिति का गठन, अनुपालन की मदों का सुदृढ़ीकरण, एचआर एवं आईटी संबंधी उत्कृष्ट प्रयास करना प्रमुख हैं। एकीकरण प्रबंधन कार्यालय के महाप्रबंधक के रूप में कार्य करते हुए उन्होंने इलाहाबाद बैंक के इंडियन बैंक में सफल समामेलन में मुख्य भूमिका निभाई।
महाप्रबंधक की भूमिका में उन्होंने इंडियन बैंक के ट्रांसफोर्मेशन मैनेजमेंट ऑफिस, बिज़नेस प्रोसेस रीइंजीनियरिंग, डिजिटाइज़ेशन, एनालिटिक्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, मार्केटिंग एवं कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन विभागों का नेतृत्व किया। वे बैंक के डिजिटल एवं परिचालन मॉडल ट्रांसफोर्मेशन प्रोजेक्ट – प्रोजेक्ट वेव (WAVE –World of Advanced Virtual Experience) एवं प्रोजेक्ट लीप (LEAP – Leadership through Efficiency, Agility and Process Transformation) का भी नेतृत्व कर रहे थे।
एक प्रबल जिज्ञासु की भांति उन्होंने मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापूर (MAS), आईआईएम (अहमदाबाद व बेंगलुरु), आईआईएफ़टी (Indian Institute for Foreign Trade) दिल्ली एवं काफराल (CAFRAL) सहित सिंगापूर व भारत में कई प्रमुख संस्थानों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं कार्यशालाओं में भाग लिया है। उन्होंने भारतीय कॉर्पोरेट कार्य संस्थान द्वारा संचालित कॉर्पोरेट गवर्नेंस प्रोग्राम के अलावा बैंक्स बोर्ड ब्यूरो (वर्तमान में एफ़एसआईबी) द्वारा आयोजित आईआईएम बेंगलुरु के लीडरशिप डेवेलपमेंट प्रोग्राम को भी पूर्ण किया।
श्री महेश कुमार बजाज, एक्सपीरियन क्रेडिट इन्फोर्मेशन कंपनी ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एवं रिलायंस एआरसी लिमिटेड के बोर्ड में भी गैर-कार्यकारी निदेशक के पद पर रहे हैं। वर्तमान में वे मैसर्स यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के बोर्ड एवं इसकी विभिन्न समितियों में गैर-कार्यकारी निदेशक हैं।. He is Nominee Director of the Board of NPCI from 04 April, 2024.
श्री विश्वेश कुमार गोयल (अंशकालिक गैर सरकारी निदेशक)
उन्हें प्रत्यक्ष कराधान, अंतरराष्ट्रीय लेनदेन सलाहकार, कानूनी सलाह, प्रवासी कराधान आदि में 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है। उन्हें एश्योरेंस सेवाओं, विभिन्न उद्योगों में सूचीबद्ध भारतीय और बहुराष्ट्रीय ग्राहकों की सेवा करने में, व्यापक अनुभव है।
उन्होंने विभिन्न जीएएपी (यूएस जीएएपी, आईएफआरएस, इंड एएस, आदि सहित) के तहत काम किया है। वह एमिनेंट एडुकेशनल इंस्टीट्यूट के संस्थापक ट्रस्टी हैं।
दिनांक 21.12.2021 को श्री विश्वेश कुमार गोयल इंडियन बैंक के अंशकालिक गैर सरकारी निदेशक के तौर पर नियुक्त किए गए।
( अंतिम संशोधन Nov 07, 2024 at 07:11:41 PM )