एटीएम/डेबिट कार्ड
पात्रता |
|
अन्य महत्वपूर्ण विवरण |
|
कार्डलेस नकद निकासी की सुविधा |
नया: कार्डलेस नकद निकासी की सुविधा अब हमारे एटीएम पर उपलब्ध है। कृपया हमारा इंडोऑसिस ऐप डाउनलोड करें और किसी भी इंडियन बैंक के एटीएम से नकद निकासी के लिए टोकन जनरेट करने हेतु लॉग इन करें (प्रति दिन 10000/- रुपये तक)। |
कैश रिसाइकलर्स के माध्यम से सावधि ऋण खातों में नकद जमा करने की सुविधा |
हमें यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि हमारा बैंक अब हमारे बैंक के ग्राहकों को कैश रिसाइकलर्स के माध्यम से उनके सावधि ऋण खातों में नकद जमा करने की अतिरिक्त सुविधा प्रदान कर रहा है। यह सुविधा ग्राहकों को वैकल्पिक वितरण चैनलों के माध्यम से चौबीसों घंटे अपने ऋण खातों में पैसा जमा करने में सक्षम बनाती है। बीएनए टर्मिनलों के माध्यम से सावधि ऋण राशि के पुनर्भुगतान के लिए हमारे बैंक के ग्राहकों से कोई कैश हैंडलिंग शुल्क नहीं वसूला जाएगा। |
( अंतिम संशोधन Mar 18, 2025 at 04:03:12 PM )