कृषि क्लीनिक और कृषि व्यापार केंद्र
प्रयोजन / उद्देश्य :
- कृषि के लिए प्रौद्योगिकी हस्तांतरण की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए मौजूदा विस्तार नेटवर्क के पूरक के लिए।
- कृषि और उससे संबंधित गतिविधियों में स्नातक के लिए लाभकारी रोजगार प्रदान करने के लिए।
पात्रता :
- कृषि और संबद्ध विषयों में स्नातक जैसे बागवानी, पशुपालन, वानिकी, डेयरी, पशु चिकित्सा, मुर्गी पालन, मछली पालन और अन्य संबंधित गतिविधियों आदि।
ऋण की राशि :
- परियोजना को अलग-अलग या संयुक्त / समूह के आधार पर किया जा सकता है।
- व्यक्तिगत के लिए परियोजना लागत की अधिकतम सीमा 10 लाख रूपये और समूह के लिए अधिकतम सीमा 50 लाख रुपये (समूहों के सदस्य [at] 10 लाख प्रति सदस्य)
मार्जिन :
- 5.00 लाख रुपये तक – कोई मार्जिन नहीं।
- 5.00 लाख रुपये से अधिक – परियोजना लागत का 15% ।
ब्याज दर :
- कृपया हमारे बैंक की वेबसाइट www.indianbank.in के होम पेज पर ब्याज दर से संबंधित लिंक देखें ।
पुनर्भुगतान अवधि :
- कार्यकलाप के आधार पर 2 साल की अधिकतम रियायत अवधि सहित 5 से 10 साल के बीच ऋण की अवधि (आय में बढ़ोतरी, आस्ति के आर्थिक जीवन पर पुनर्भुगतान को ध्यान में लिया जाएगा।)
प्रतिभूति :
- 5.00 लाख रुपये तक सीमा- बैंक ऋण से निर्मित आस्तियों।
- 5.00 लाख रुपये से अधिक सीमा- बैंक ऋण से निर्मित आस्तियों, तृतीय पक्ष की गारंटी, 2.00 लाख रुपए से अधिक ऋण को 100 % कवर करते हुए संपातियों का बंधक बनाना।
प्रसंस्करण शुल्क :
- रुपये 5.00 लाख तक- कोई शुक्ल नहीं ।
* बीपीएलआर और आधार दर – गृह पृष्ठ पर उपलब्ध
( अंतिम संशोधन Sep 12, 2023 at 05:09:12 PM )