सुकन्या समृद्धि खाता
सुकन्या समृद्धि खाता
खाता खोलने के लिए फार्म – हिंदी
मुख्य विशेषताएं
- यह खाताअभिभावक द्वारा को ऐसी बालिका के नाम से खोला जा सकता है, जिसने खाता खोलने की तिथि तक दस वर्ष की उम्र पूरी नहीं की है।
- उच्च ब्याज दर – 8.20% प्रति वर्ष (वित्त वर्ष 2022-23, प्रथम तिमाही)।
- यह खाता बालिका के जन्म प्रमाणपत्र तथा अभिभावक के केवाईसी (पीओआई एवं पीओए) के साथ आसानी खोला जा सकता है ।अभिभावक का पैन और आधार अनिवार्य रूप से प्राप्त किया जाना है।
- एक बालिका के लिए केवल एक खाता और एक परिवार में अधिकतम 2 बालिकाओं के खाते खोले जा सकते हैं।
- एसएसवाईखाताधारक एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये का निवेश कर सकता है।
- एसएसवाई निवेश को वार्षिक आधार परमूलधनऔर ब्याज को जोड़ा जाता है और वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन खाते में जमा किया जाता है।
- इस निवेश का दावा आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत किया जा सकता है।
- 15 वर्ष की अवधि पूरी होने तक इस खाते में राशि जमा किया जा सकता है और खाता खोलने की तारीख से 21 वर्ष के बाद यह परिपक्व होगा।
- बालिका की उम्र 18 वर्ष होने या 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने, जो भी पहले हो, के बाद शिक्षा के उद्देश्य से खाते में उपलब्ध राशि का अधिकतम 50% तक के निकासी की अनुमति दी जा सकती है।
- अनियमित एसएसवाईखातों को न्यूनतम निवेश (अर्थात -250 रुपये) और 50 रुपये के भुगतान के साथ नियमित किया जा सकता है।
- इस खाते में (रु.250+50) Xअनियमित वर्षों की संख्या,को जमा करके इसे नियमित किया जा सकता है।
- प्रत्येक वित्तीय वर्ष के अंत में खाते में ब्याज जमा किया जाएगा।
- अति अनुकंपा के आधार पर खाते को समय से पहले बंद करने की अनुमति दी जा सकती है, जैसे कि चिकित्सकीय आधार पर।
( अंतिम संशोधन Jun 27, 2024 at 01:06:34 PM )