tollfreeराष्ट्रीय टोल फ्री नंबर1800 425 00 000
financial Result

पूर्ववर्ती इलाहाबाद बैंक के ग्राहकों के लिए आईएफ़एससी कोड एवं यूपीआई से सम्बंधित नोटिस

पूर्ववर्ती इलाहाबाद बैंक के ग्राहकों के लिए आईएफ़एससी कोड एवं यूपीआई से सम्बंधित नोटिस

पूर्ववर्ती इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में समामेलन होने के बाद, पूर्ववर्ती इलाहाबाद बैंक के सभी ग्राहकों के खातों को दिनांक 12.02.2021 से इंडियन बैंक में स्थानांतरित कर दिया गया था।

अब तक “ALLA” से शुरू होने वाले आईएफ़एससी का उपयोग इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और अन्य सभी चैनलों से किए जाने वाले NEFT, RTGS और IMPS दोनों के लिए किया जा रहा था।

यह सूचित किया जाता है कि पूर्ववर्ती इलाहाबाद के “ALLA” से शुरू होने वाले सभी आईएफ़एससी को बदल दिया गया है।

“ALLA” से शुरू होने वाले सभी आईएफ़एससी दिनांक 01.07.2021 से निष्प्रभाव हो जाएंगे।

हम आपसे अनुरोध करते हैं कि विप्रेषकों (प्रेषकों/भुगतानकर्ताओं) को सूचित करें कि एनईएफटी / आरटीजीएस / आईएमपीएस भेजते समय केवल “IDIB” से शुरू होने वाले नए आईएफएससी का ही उपयोग करें।

नया आईएफ़एससी प्राप्त करने हेतु अपना पुराना आईएफ़एससी/ शाखा का नाम दर्ज करने के लिए यहां क्लिक करें।

आईएफ़एससी में परिवर्तन के कारण, गूगल पे, फोन पे, पेटीएम आदि जैसे थर्ड पार्टी प्रोसेसिंग ऐप्स से जुड़े पूर्ववर्ती इलाहाबाद बैंक के खातों की यूपीआई आईडी में व्यवधान उत्पन्न हो सकता है।

आपको ‘इलाहाबाद बैंक’ के बजाय ‘इंडियन बैंक’ विकल्प का चुनाव करते हुए अपने खाते को फिर से अपने वीपीए से लिंक करना होगा और थर्ड पार्टी प्रोसेसिंग ऐप्स में अपने वीपीए के निर्बाध उपयोग के लिए पिन को रीसेट करना होगा।

‘[at]allbank’ से खत्म होने वाला आपका वीपीए जारी रहेगा। हालांकि, यह सुझाव दिया जाता है कि नीचे दिए गए प्रक्रिया प्रवाह के अनुसार सुचारू प्रक्रिया के लिए आप ‘[at]indianbank’ से समाप्त होने वाला VPA बनाएं।

‘[at]indianbank’ से समाप्त होने वाली अपनी यूपीआई आईडी/वीपीए बनाने का तरीका जानने के लिए यहां क्लिक करें।

( अंतिम संशोधन Mar 10, 2023 at 04:03:53 PM )

ChatBot
Ask ADYA
ChatBot Logo
ADYA