tollfreeराष्ट्रीय टोल फ्री नंबर1800 425 00 000
financial Result

प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी

प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी

श्री शांति लाल जैन
प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी

श्री शांति लाल जैन ने 1 सितंबर, 2021 को इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पूर्व, वे 3 वर्षों (सितंबर 2018 से अगस्त 2021 तक) के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्यपालक निदेशक रहे हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्यपालक निदेशक के पद पर रहते हुए उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ विजया बैंक एवं देना बैंक के समामेलन में अहम भूमिका निभाई है। वे बैंक ऑफ बड़ौदा में लार्ज कॉर्पोरेट ऋण, दबावग्रस्त आस्तियां एवं अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग का प्रबंधन कर रहे थे। उन्होंने युगांडा, तंज़ानिया में बैंक ऑफ बड़ौदा की अनुषंगियों और बड़ौदा ग्लोबल शेयर्ड सर्विसेज (बीजीएसएस) इत्यादि के नामित निदेशक/ अध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवाएँ प्रदान की हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्यपालक निदेशक के पद पर पदोन्नति से पहले वे इलाहाबाद बैंक में महाप्रबंधक के पद पर सेवारत थे जहां उन्होंने बैंक के मुख्य वित्तीय अधिकारी, मुख्य जोखिम अधिकारी एवं आईटी विभाग के प्रमुख के रूप में अपनी सेवाएँ प्रदान की थी। वे आगरा अंचल कार्यालय के प्रमुख के रूप में भी अपनी सेवाएँ प्रदान कर चुके हैं और मुम्बई के क्षेत्र महाप्रबंधक(पश्चिम) रहे हैं। उन्होंने वर्ष 1993 में इलाहाबाद बैंक में चार्टेर्ड अकाउंटेंट के रूप में कार्यग्रहण किया था और बैंक की अनेक शाखाओं एवं प्रशासनिक कार्यालयों में अपनी सेवाएँ प्रदान की हैं। इलाहाबाद बैंक में नियुक्ति से पूर्व उन्होंने विभिन्न औद्योगिक संस्थाओं में भी कार्य किया है।
वे वाणिज्य विषय में स्नातकोत्तर हैं, उनके पास सनदी लेखाकार, कंपनी सचिव और सीएआईआईबी की व्यावसायिक योग्यता है। उनके पास शैक्षणिक योग्यता उपरांत 37 साल का अनुभव है जिसमें 6 साल का औद्योगिक जगत का अनुभव और 31 साल का बैंकिंग अनुभव शामिल है।

श्री जैन, भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के उपाध्यक्ष और इसकी प्रबंध समिति के सदस्य हैं। वे आईबीए की कॉर्पोरेट क्रेडिट संबंधी स्थायी समिति के प्रमुख भी हैं और आईबीए की मानव संसाधन एवं आईआर की स्थायी समिति तथा वित्त समिति के वैकल्पिक अध्यक्ष भी हैं। वे यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष और आईआईबीएम गुवाहाटी के गवर्निंग बॉडी के सदस्य हैं। वे आईआईबीएफ़ की कार्यकारी समिति के सदस्य होने के साथ-साथ शिक्षा और प्रशिक्षण समिति के अध्यक्ष भी हैं।

( अंतिम संशोधन Apr 02, 2024 at 05:04:56 PM )

ChatBot
Ask ADYA
ChatBot Logo
ADYA