tollfreeराष्ट्रीय टोल फ्री नंबर1800 425 00 000
financial Result

इमेज

इमेज

इंडियन बैंक प्रबंधन विकास एवं उत्कर्ष अकादमी का संक्षिप्त नाम है, इमेज । यह इंडियन बैंक की गौरवशाली प्रशिक्षण अकादमी है।

Golden Peacock Awards 2023

यह अकादमी, भारत के चेन्नई में एमआरसी नगर के शांतिपूर्ण स्थान के एक विशाल परिसर में  स्थित है। इसमें आधुनिक सुविधाएं जैसे वातानुकूलित कक्षाएं, सेमिनार हॉल, इंडोर मनोरंजन  सुविधाएं,अत्याधुनिक सभागार आदि  हैं।

यह अकादमी,इंडियन बैंक और अपने अनुषंगियों तथा बैंकिंग क्षेत्र के अन्य सदस्यों की प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करती है। अकादमी सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र और कॉर्पोरेट कंपनियों के मध्य और वरिष्ठ स्तर के प्रबंधन अधिकारियों को भी प्रशिक्षण देता है। यहाँ ,कॉर्पोरेट कंपनियों और अन्य निकायों के चुनिंदा समूह को निर्धारित शुल्क के भुगतान पर बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।  इमेज को इस बात की गर्व है कि  ISO 9001:2015 के अनुसार गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली को लागू करने पर उन्हें 05 मार्च, 2019 से पाठ्यक्रम मॉड्यूल के विकास एवं  बैंकिंग तथा संबंधित क्षेत्र में प्रशिक्षण” प्रदान करने  के लिए ISO 9001:2015 प्रमाणन  प्रदान किया गया है।  TUV-SUD South Asia P. Ltd. ने ISO 9001:2015 के प्रमाण पत्र के तहत फरवरी, 2022 के दौरान इमेज की लेखा परीक्षा करके जो प्रमाणपत्र प्रदान किया है ,वह  04 मार्च, 2025 तक वैध है। यह गर्व की बात है कि, इमेज, भारत में उन बहुत कम संस्थाओं में से एक है जिन्हें  विशेष रूप से बैंकिंग उद्योग और सामान्य रूप से सेवा उद्योग में  ISO 9001:2015 प्रमाणन प्राप्त हुआ है। 1991 में  Institute Of Directors (IOD), भारत द्वारा स्थापित Golden Peacock Awards को अब दुनिया भर में कॉर्पोरेट उत्कृष्टता का एक बेंचमार्क माना जाता है। हमारे बैंक ने वर्ष 2009  2019 और 2023 के लिए इस गौरवशाली स्वर्ण मयूर राष्ट्रीय प्रशिक्षण पुरस्कार प्राप्त किया है।

इमेज में प्रशिक्षण एक सतत और अनूठी प्रक्रिया है जो कर्मचारियों को ज्ञान प्रदान करके, उनके पेशेवर कौशल को तेज करके उनमें  छिपी हुई क्षमता को उजागर करता है और संगठन के विकास और उत्कृष्टता के साथ- साथ व्यक्तिगत विकास को एकीकृत करने के लिए सक्रिय दृष्टिकोण को पुन: उन्मुख करता है । इमेज ने ज्ञान प्रबंधन और कैरियर के विकास के लिए अकादमिक उत्कृष्टता की तलाश में कई ई-अध्ययन पहलें विकसित की हैं।

इमेज में उपलब्ध बुनियादी सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय मानकों की हैं और इसे एशिया का सबसे बेहतरीन प्रशिक्षण संस्थान माना जाता है। निम्नलिखित बातें इस को प्रमाणित करती है :

  • यह चेन्नई महानगर के सबसे सुलभ जगह में लगभग 2 एकड़ भूमि में स्थित है। इसमें अध्ययन और बौद्धिक गतिविधियों के लिए अनुकूल, शांत वातावरण है।
  • चारों ओर हरी-भरी हरियाली और कुछ ही दूरी पर बंगाल की खाड़ी का शानदार नीला पानी।
  • केंद्रीय रूप से वातानुकूलित कक्षाएं , जिसमें 35 से 40 तक प्रतिभागी बैठ सकते है ।
  • अत्याधुनिक मशीनों और सुविधाओं के साथ विकसित कंप्यूटर केंद्र।
  • प्रत्येक सीट के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए ऑडियो सिस्टम और माइक्रोफ़ोन के साथ 67 और 103 लोगों की बैठने की क्षमता वाले दो सम्मेलन हॉल।
  • एक समय में 15 लोगों को समायोजित करके छोटे सम्मेलनों और वेब सम्मेलनों के आयोजन हेतु बहु-मीडिया प्रस्तुति की सुविधाओं के साथ एक सुंदर छोटा सम्मेलन  कक्ष।
  • एक विशाल लाउंज़, दो डाइनिंग हाल तथा एक अलग रसोईघर के साथ ध्वनिक रूप से डिज़ाइन किया गया 841 सीट क्षमता वाला एक वृहत् सभागृह ।
  • इंडोर बैडमिंटन कोर्ट, टेबल टेनिस कोर्ट, कैरम बोर्ड रूम, चेस टेबल, जिम और योग सत्र जैसी अंतरंग मनोरंजन सुविधाएं ।
  • हर शाम को एक डॉक्टर की उपस्थिति सहित एक डिस्पेंसरी। आपात स्थिति में “बुलाने पर” उनकी सहायता उपलब्ध होगी ।
  • एक समय में 134 प्रशिक्षणार्थियों को रहने के लिए 67 वातानुकूलित कमरों वाला हॉस्टल ब्लॉक ।
  • वी आई पी अतिथियों के लिए एक्ज़ेक्यूटिव सूट।
  • स्वतंत्र पावर ट्रांसफार्मर और 750KVA क्षमतावाले जनरेटर सेट द्वारा समर्थित निर्बाध बिजली आपूर्ति की सुविधा ।
  • पीने योग्य स्वच्छ पानी ।

( अंतिम संशोधन Jun 10, 2024 at 01:06:38 PM )

ChatBot
Ask ADYA
ChatBot Logo
ADYA