tollfreeराष्ट्रीय टोल फ्री नंबर1800 425 00 000
financial Result

आईबी किशोर – अवयस्कों के लिए बचत खाता

आईबी किशोर – अवयस्कों के लिए बचत खाता

लक्ष्य ग्राहक ·         10 से 18 वर्ष की आयु के अवयस्कों के लिए शुरू किए गए खाते जो स्वयं अपने हस्ताक्षर कर सकते हैं।

·         इस खाते की केवाईसी जांच पूरी की गई हो

·         पैन / फॉर्म 60 जमा किया प्राप्त किया जाए

परिचालन की प्रकृति ·         इस योजना के तहत किसी भी संयुक्त खाते की अनुमति नहीं दी जाएगी
प्रारम्भिक जमा राशि 500/- रुपए
औसत मासिक न्यूनतम शेष शून्य
अधिकतम उच्च सीमा 200000/- रुपए
खाते का परिवर्तन ·         18 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद अद्यतित केवाईसी जमा करवाने पर इस खाते को जेन एक्स बचत खाते में परिवर्तित किए जाने का प्रावधान है।
चेक बुक ·         अभी कोई चेकबुक सुविधा उपलब्ध नहीं है।
नेट / मोबाइल बैंकिंग ·         यह सुविधा प्रति दिन अधिकतम 10,000/- रुपए की लेनदेन सीमा हेतु उपलब्ध कराई जाएगी
एटीएम डेबिट कार्ड ·         प्रथम वर्ष हेतु वार्षिक अनुरक्षण प्रभार (AMC) नि:शुल्क

रूपे क्लासिक एटीएम कार्ड

हमारे बैंक से अधिकतम आहरण ·         प्रतिदिन अधिकतम 10,000/- रुपए की सीमा के अधीन असीमित आहरण
अन्य बैंक एटीएम से अधिकतम आहरण ·         मेट्रो एटीएम में अधिकतम 10,000/- रुपए की सीमा के अधीन 3 आहरण नि:शुल्क एवं नॉन-मेट्रो एटीएम में गैर-वित्तीय आहरण सहित 5 आहरण नि:शुल्क
पॉइंट ऑफ सेल पर (पीओएस)अधिकतम लेन-देन की संख्या ·         यह सुविधा उपलब्ध नहीं
खुदरा ऋण उत्पाद की ब्याज दरों पर रियायत ·         केवल चुनिंदा उत्पादों पर उपलब्ध

·         नियम व शर्तें लागू

( अंतिम संशोधन Oct 05, 2021 at 01:10:30 PM )

Ask ADYA
ADYA