tollfreeराष्ट्रीय टोल फ्री नंबर1800 425 00 000
financial Result

इंडियन बैंक के कार्यपालक निदेशक

इंडियन बैंक के कार्यपालक निदेशक

श्री महेश कुमार बजाज

श्री महेश कुमार बजाज ने 21 नवंबर, 2022 को कार्यपालक निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया

श्री महेश कुमार बजाज,  कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से एप्लाइड मैथमेटिक्स में स्नातकोत्तर (M.Sc.) हैं और वे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स के सर्टिफाइड एसोसिएट भी हैं।

जून, 1993 में इंडियन बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के तौर पर अपने बैंकिंग करियर की शुरुआत करते हुए उनको भारत व सिंगापूर में विविध क्षेत्रों में 29 वर्ष से भी अधिक का बैंकिंग अनुभव है। अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने बैंकिंग के सभी प्रमुख क्षेत्रों जैसे कॉर्पोरेट, ट्रांज़ेक्शन, खुदरा, ग्रामीण, राजकोष एवं फोरेक्स, एनपीए प्रबंधन, मानव संसाधन प्रबंधन एवं आंतरिक लेखापरीक्षा में विभिन्न पदों पर कार्य किया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय डिवीजन, इंटीग्रेटिड ट्रेजरी एवं बैंक की लार्ज क्रेडिट शाखाओं का नेतृत्व भी किया है। इंडियन बैंक की सिंगापूर शाखा के सीईओ के तौर पर उन्होंने कई नए कदम उठाए, जिसमें प्रक्रिया एवं कार्यप्रणाली की समीक्षा के लिए बीपीआर समिति का गठन, अनुपालन की मदों का सुदृढ़ीकरण, एचआर एवं आईटी संबंधी उत्कृष्ट प्रयास करना प्रमुख हैं। एकीकरण प्रबंधन कार्यालय के महाप्रबंधक के रूप में कार्य करते हुए उन्होंने इलाहाबाद बैंक के इंडियन बैंक में सफल समामेलन में मुख्य भूमिका निभाई।

महाप्रबंधक की भूमिका में उन्होंने इंडियन बैंक के ट्रांसफोर्मेशन मैनेजमेंट ऑफिस, बिज़नेस प्रोसेस रीइंजीनियरिंग, डिजिटाइज़ेशन, एनालिटिक्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, मार्केटिंग एवं कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन विभागों का नेतृत्व किया। वे बैंक के डिजिटल एवं परिचालन मॉडल ट्रांसफोर्मेशन प्रोजेक्ट – प्रोजेक्ट वेव (WAVEWorld of Advanced Virtual Experience) एवं प्रोजेक्ट लीप (LEAP – Leadership through Efficiency, Agility and Process Transformation) का भी नेतृत्व कर रहे थे।

एक प्रबल जिज्ञासु की भांति उन्होंने मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापूर (MAS), आईआईएम (अहमदाबाद व बेंगलुरु), आईआईएफ़टी (Indian Institute for Foreign Trade) दिल्ली एवं काफराल (CAFRAL) सहित सिंगापूर व भारत में कई प्रमुख संस्थानों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं कार्यशालाओं में भाग लिया है। उन्होंने भारतीय कॉर्पोरेट कार्य संस्थान द्वारा संचालित कॉर्पोरेट गवर्नेंस प्रोग्राम के अलावा बैंक्स बोर्ड ब्यूरो (वर्तमान में एफ़एसआईबी) द्वारा आयोजित आईआईएम बेंगलुरु के लीडरशिप डेवेलपमेंट प्रोग्राम को भी पूर्ण किया।

श्री महेश कुमार बजाज, एक्सपीरियन क्रेडिट इन्फोर्मेशन कंपनी ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एवं रिलायंस एआरसी लिमिटेड के बोर्ड में भी गैर-कार्यकारी निदेशक के पद पर रहे हैं। वर्तमान में वे मैसर्स यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के बोर्ड एवं इसकी विभिन्न समितियों में गैर-कार्यकारी निदेशक हैं।. He is Nominee Director of the Board of NPCI from 04 April, 2024.

श्री आशुतोष चौधरी

श्री आशुतोष चौधरी ने 3 मई, 2023 को इंडियन बैंक के कार्यपालक निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया

श्री आशुतोष चौधरी, एमबीए प्रोफेशनल एवं इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ बैंकर्स के प्रमाणित सदस्‍य भी हैं। उन्हें बैंकिंग में दो दशकों से भी ज़्यादा का समृद्ध अनुभव है। इंडियन बैंक में कार्यपालक निदेशक का पदग्रहण करने से पूर्व वे पंजाब नेशनल बैंक में मुख्य महाप्रबंधक एवं ग्रूप सीआरओ के रूप में सेवारत थे।

श्री आशुतोष चौधरी,  सार्वजनिक क्षेत्र के चार बैंकों, पंजाब नेशनल बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया एवं इलाहाबाद बैंक के कई कार्यालयों में विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए सफलता की बुलंदियों पर पहुंचे। उन्हें एंटरप्राइज़ जोखिम प्रबंधन, स्ट्रेटेजिक प्लानिंग, एमएसएमई व रीटेल क्रेडिट, लाभ केन्द्रित परिचालन, फिनटेक व डिजिटल बैंकिंग, राजकोष, कॉर्पोरेट क्रेडिट, सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन, बैलेंस शीट मैनेजमेंट क्षेत्रों में कार्य करने का अनुभव है।

उन्होंने आईआईएम बैंगलोर में लीडरशिप डेवलपमेंट कार्यक्रम को भी पूर्ण कर लिया है।

उन्होंने पीएनबी की एक सहायक इकाई – पीएनबी गिल्ट्स, जोकि भारतीय पूंजी एवं ऋण बाज़ार में प्राइमरी डीलर के रूप में कार्य कर रही है, के निदेशक मण्डल में भी अपनी सेवाएँ दी है।

श्री शिव बजरंग सिंह

श्री शिव बजरंग सिंह ने 9 अक्टूबर, 2023 को इंडियन बैंक के कार्यपालक निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया

श्री शिव बजरंग सिंह, स्नातकोत्तर एवं एमबीए प्रोफेशनल हैं। वे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स के सर्टिफाइड एसोसिएट भी हैं। उन्होंने पीएसबी के वरिष्ठ प्रबंधन हेतु संचालित आईआईएम के लीडरशिप डेवेलपमेंट प्रोग्राम को भी पूर्ण किया है।

उन्हें 3 दशकों से अधिक का समृद्ध बैंकिंग अनुभव प्राप्त है। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने ग्रामीण, राजकोष एवं फोरेक्स, एमएसएमई, मानव संसाधन प्रबंधन, बिज़नेस प्रोसेस री-इंजीनियरिंग जैसे बैंकिंग के प्रमुख क्षेत्रों में विविध क्षमताओं पर कार्य किया है।

श्री सिंह कारोबार विकास की पृष्ठभूमि से जुड़े हैं जिसके पीछे उनके अंचल प्रबंधक एवं उप अंचल प्रबंधक के रूप में नीतिगत कार्य करने का अनुभव है। उन्होंने प्रशासनिक कार्यालयों के तहत कई वर्टिकल्स में भी कार्य किया है।

कॉर्पोरेट स्तर पर, उन्होंने एमएसएमई विभाग, वित्त, योजना एवं स्ट्रेटेजिक इंटेलीजेंस और मानव संसाधन विभाग का कुशल नेतृत्व किया है।

वे 5 वर्षों तक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक आर्यावर्त बैंक के अध्यक्ष भी रहे हैं। वे शिक्षा के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं में उनके 45 से अधिक प्रकाशन हैं। उन्होंने बैंकर्स ट्रेनिंग कॉलेज (आरबीआई), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बैंक मैनेजमेंट (एनआईबीएम) और बैंकर्स इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट (बीआईआरडी) जैसे उद्योग के शीर्ष प्रशिक्षण संस्थानों में अतिथि संकाय के रूप में अपनी सेवाएँ प्रदान की हैं।

श्री ब्रजेश कुमार सिंह

श्री ब्रजेश कुमार सिंह ने 10 मार्च, 2024 को इंडियन बैंक के कार्यपालक निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया.

श्री ब्रजेश कुमार सिंह ने इलाहाबाद एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से कृषि में स्नातक एवं फाइनेंस में एमबीए किया है। वे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स के सर्टिफाइड एसोसिएट भी हैं।.

उन्हें 28 वर्षों से अधिक का समृद्ध बैंकिंग अनुभव प्राप्त है। इंडियन बैंक में कार्यपालक निदेशक का पदभार ग्रहण करने से पूर्व वे बैंक ऑफ बड़ौदा में मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) के पद पर कार्य कर रहे थे। उन्होंने आईआईएम बैंगलोर के एक्ज़ीक्यूटिव लीडरशिप डेवलपमेंट कार्यक्रम में भी सहभागिता की है।.

श्री ब्रजेश कुमार सिंह ने ऋण अधिकारी, शाखा प्रमुख, लोन फैक्ट्री प्रमुख, क्षेत्रीय प्रमुख, अंचल प्रमुख जैसे कई नीतिगत पदों पर कार्य किया। वे राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के संयोजक भी रहे हैं। उन्होंने अपने कारोबार एक्सपोजर के दौरान ओवरसीज़ में डरबन (दक्षिण अफ्रीका) में भी कार्य किया है। कॉर्पोरेट कार्यालय स्तर पर, उन्होंने अपने समृद्ध अनुभव से खुदरा आस्तियां और मानव संसाधन विभाग का कुशल नेतृत्व किया है।.

उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा के यूपी ग्रामीण बैंक के बोर्ड में निदेशक के रूप में भी अपनी सेवाएँ प्रदान की हैं।.

( अंतिम संशोधन Apr 15, 2024 at 07:04:07 PM )

ChatBot
Ask ADYA
ChatBot Logo
ADYA