tollfreeराष्ट्रीय टोल फ्री नंबर1800 425 00 000
financial Result

साइबर व्यवहार में सुरक्षा बरतें

साइबर व्यवहार में सुरक्षा बरतें

साइबर व्यवहार में सुरक्षा बरतें

 

कंप्यूटर या फोन लॉगिन में सुरक्षा:

  • सम्मिश्र पासवर्ड का उपयोग करें, जिसे याद रखना आसान हो।
  • पासवर्ड को लगातार बदलें।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड के स्‍टोर होने से बचने के लिए अपने डिवाइस/ब्राउजर में ‘ऑटो सेव’ या ‘रिमेम्बर’ फ़ंक्शन पर क्लिक न करें।
  • कभी भी अपना यूजर आईडी पासवर्ड या पिन कहीं भी न लिखें और न ही किसी को बताएँ। बैंक कभी भी आपका यूजर आईडी/पासवर्ड/पिन/कार्ड नंबर/सीवीवी नहीं मांगता है।

 

इंटरनेट बैंकिंग के लिए सुरक्षा:

  • सुनिश्चित करें कि हमारी बैंकिंग साइट के एड्रेस बार में “https” मौजूद है।
  • सार्वजनिक/ओपन वाई-फाई का उपयोग करते समय सार्वजनिक स्थानों पर ऑनलाइन लेनदेन से बचें।
  • अपना बैंकिंग कार्य पूरा करने के बाद लॉगआउट करें और ब्राउजर को बंद कर दें।

 

मोबाइल बैंकिंग सुरक्षा:

  • लॉगिन के लिए जहां कहीं व्यवहार्य हो, बायोमेट्रिक आथोंटीकेशन का प्रयोग करें।
  • अपने फोन, टैबलेट को एक्‍सेस करने के लिए कठिन पासवर्ड/पिन/पैटर्न/बायोमेट्रिक का उपयोग करें।
  • किसी भी एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक स्टोर का उपयोग करें।
  • किसी भी एप्लिकेशन को डाउनलोड करने से पहले इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि करें।
  • अपने फोन में ऐप से संबंधित अनुमति के लिए एक टैब रखें।
  • फोन को सार्वजनिक वायरलेस नेटवर्क से कनेक्ट न करें।

 

सोशल मीडिया पर सुरक्षा:

  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर “टू गुड टु बी ट्रु (too good to be true)”आँफर से बचें।
  • किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यक्तिगत/वित्तीय जानकारी साझा न करें।
  • गोपनीय जानकारी की चर्चा सार्वजनिक रूप से न करें।

 

कार्ड की सुरक्षा:

  • एटीएम मशीनों या पीओएस उपकरणों के माध्यम से अन्य व्यक्ति के सामने लेनदेन करने से बचें। यह बेहतर होगा कि पिन दर्ज करने के समय कीपैड को ढक कर रखें।
  • विश्वसनीय और ज्ञात ई-कॉमर्स वेबसाइट का ही उपयोग करें।
  • नेट बैंकिंग के जरिए आपके एटीएम/डेबिट कार्ड लेनदेन का प्रबंधन करें। एटीएम (देशी एवं अंतर्राष्ट्रीय), पीओएस, ई-कॉमर्स साइट आदि पर कार्ड लेनदेन की सीमा निर्धारित की जा सकती है।

 

सामान्य यूपीआई पर सुरक्षा:

  • याद रहे कि आपके खाते से राशि को अंतरण करने के लिए ‘पिन’ आवश्यक है। भुगतान प्राप्त करने के लिए ‘पिन’ आवश्‍यक नहीं है।
  • मोबाइल और यूपीआई के लिए अलग-अलग पिन का उपयोग करें।
  • केवल जाने-पहचाने यूपीआई अनुरोध का ही जवाब दें।
  • किसी भी संदिग्ध अनुरोध प्राप्त होने पर, रिपोर्ट करें।

( अंतिम संशोधन Nov 06, 2024 at 04:11:07 PM )

ChatBot
Ask ADYA
ChatBot Logo
ADYA