tollfreeराष्ट्रीय टोल फ्री नंबर1800 425 00 000
financial Result

मोटर दुर्घटना दावा (एमएसीटी) बचत बैंक खाता

मोटर दुर्घटना दावा (एमएसीटी) बचत बैंक खाता

योजना का विवरण
  • सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को मुआवजे का संवितरण किए जाने के लिए विशेष योजना तैयार की गई है।
लक्ष्‍य ग्राहक
  • अवयस्‍कों सहित (अभिभावकों के माध्‍यम-से) सभी व्‍यक्ति एकल नाम में खाता खुलवाने के लिए पात्र हैं।
परिचालन की प्रकृति
  • केवल निकासी पर्ची या बायो-मीट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से
परिचालन का तरीका
  • केवल एकल परिचालन
  • अवयस्‍क के खातों का संचालन अभिभावक द्वारा किया जाएगा
आवश्‍यक केवाईसी
  • जो साधारण बचत खाते के लिए लागू है
औसत मासिक न्यूनतम शेष
  • शून्‍य
न्‍यूनतम शेष न रखने पर प्रभार
  • शून्‍य
चेक बुक/ डेबिट कार्ड/ एटीएम कार्ड/ वेल्‍कम किट/ इंटरनेट बैाकिंग/ मोबाइल बैंकिंग सुविधा
  •   ये सुविधाएं प्रदान नहीं की जाती हैं।
  •  बैंक दावेदार (ओं) की पासबुक पर इस आशय का एक पृष्ठांकन करेगा कि कोई चेक बुक और/या डेबिट कार्ड
  • जारी नहीं किया गया है और न्यायालय की अनुमति के बिना जारी नहीं किया जाएगा।
  •  ये सुविधाएं न्यायालय की अनुमति से ही प्रदान की जाएंगी।
खाते का रूपांतरण
  • इस उत्पाद के तहत केवल नए खाते खोलने की अनुमति होगी।
  • मौजूदा बचत बैंक खाते से इस उत्पाद में और इसके विपरीत रूपांतरण की अनुमति नहीं है।
एसएमएस अलर्ट
  • अनिवार्य एसएमएस नि:शुल्‍क होंगे
खाता खोलने का स्‍थान
  • यह उत्पाद बैंक की सभी शाखाओं में उपलब्‍ध है।
  • तथापि, न्यायालय के निर्देशों के अनुसार, खाता केवल दावेदारों के निवास स्थान की निकटतम शाखा में ही खोला जाना चाहिए।
खाता ट्रान्‍सफर
  • न्यायालय की अनुमति के बिना नहीं किया जा सकता
नामांकन
  • उपलब्‍ध है
पास बुक
  • उपलब्‍ध है
ब्‍याज दर
  • जो साधारण बचत खाते के लिए लागू है
ईमेल में स्‍टेटमेंट
  • उपलब्‍ध है
अन्‍य शर्तें
  • अवयस्‍क के खाते से आहरण के मामले में अभिभावक से उपयुक्‍त प्रमाण पत्र/वचन पत्र प्राप्‍त किया जाए कि ” राशि का आहरण अवयस्‍क के लाभ के लिए किया जा रहा है।”
  • अभिभावक की मृत्यु की स्थिति में खाते में परिचालन बंद कर दिया जाएगा।
  •  केवाईसी दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
  • डेबिट कार्ड/चेक बुक/वेल्कम किट/इंटरनेट बैंकिंग सुविधा/मोबाइल बैंकिंग सुविधा न्यायालय की अनुमति से ही प्रदान की जाएगी।

( अंतिम संशोधन Sep 14, 2022 at 01:09:35 PM )

ChatBot
Ask ADYA
ChatBot Logo
ADYA