tollfreeराष्ट्रीय टोल फ्री नंबर1800 425 00 000
financial Result

इमेज – कम्प्यूटर केन्द्र

इमेज – कम्प्यूटर केन्द्र

इमेज के कंप्यूटर केंद्र में पूरी तरह से नेटवर्क वाले क्षेत्र में नवीनतम कंप्युटर उपलब्ध हैं। कंप्यूटर केंद्र में चार कंप्यूटर कक्षाएं हैं, जिनमें से प्रत्येक कक्षा में 24 कंप्यूटर हैं।

कंप्यूटर आधारित कार्यक्रमों में प्रत्येक प्रतिभागी को अलग से एक कंप्यूटर प्रदान किया जाता है। जिसके फलस्वरूप अवधारणाओं को सिखाए जाने के तुरंत बाद व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्त हो सकता है।

एक सामान्य कंप्यूटर अध्ययन प्रणाली में अलग से एक कंप्यूटर प्रयोगशाला होगी। लेकिन प्रतिभागी केवल लैब सत्र के दौरान ही इसका उपयोग कर सकते हैं। इमेज में प्रतिभागी को जानकारी प्राप्त करते समय ही उसका अन्वेषण और प्रयोग करने का अवसर हैं। इससे उनको सिखायी गई अवधारणाएँ सुदृढ हो जाती है।

कम्प्यूटर केन्द्र के महत्वपूर्ण पहलू हैं:-

  • कंप्यूटर कक्षा में नेटवर्क वाले 24 कंप्यूटर हैं।
  • बिजली की अनुपलब्धता से बचाने के लिए सभी कंप्यूटर यूपीएस से जुड़े हैं।
  • कंप्यूटर कक्षा केंद्रीकृत रूप से वातानुकूलित हैं।
  • कंप्यूटर कक्ष में नवीनतम मल्टी मीडिया प्रोजेक्टर/टच इंटरएक्टिव स्मार्ट स्क्रीन उपलब्ध हैं ।
  • इसके माध्यम से कंप्यूटर संबंधी अवधारणाओं को स्क्रीन पर पेश किया जा सकता है।
  • प्रतिभागी स्वयं देख सकता है कि शिक्षक द्वारा एक विशेष परिणाम कैसे प्राप्त किया गया है।
  • कुर्सियों और मेजों को इस प्रकार बनाया गया है कि कर्मचारी लंबे समय तक सुविधा से बैठ सकें।
  • अपेक्षाओं के अनुरूप विभिन्न प्रकार के साफ्टवेअर लोड करने की सुविधा है ।

सभी 9 स्टाफ़ प्रशिक्षण केंद्रों में इसी तरह की सुविधाओं सहित एक कंप्यूटर अध्यापन कक्ष (24 पी सी)    प्रदान किया गया है।

( अंतिम संशोधन Mar 23, 2023 at 02:03:38 PM )

ChatBot
Ask ADYA
ChatBot Logo
ADYA