राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर1800 425 00 000

एसएचजी बैंक लिंकेज कार्यक्रम – एसएचजी को सीधे जोड़ना

एसएचजी बैंक लिंकेज कार्यक्रम – एसएचजी को सीधे जोड़ना

प्रयोजन / उद्देश्य :

  • सभी क्षेत्रों के गरीबों को मितव्ययिता, ऋण एवं अन्य वित्तीय सेवाएं उपलब्ध करना ताकि उनका आय स्तर एवं जीवन स्तर में सुधार हो सके।

पात्रता :

  • स्वयं सहायता समूह (एसएचजी)

ऋण की मात्रा :

  • पहला लिंकेज  : समूह के बचत का 6 गुना, न्यूनतम 1.5 लाख रुपये ।
  • दूसरा लिंकेज  : समूह के बचत का 8 गुना, न्यूनतम रुपये 3.00 लाख तक।
  • तीसरा लिंकेज : पिछले लेन-देन का मूल्यांकन तथा SHG द्वारा तैयार किया गया माइक्रो क्रेडिट प्लान (MCP) जो संघों/सहायता एजेंसी द्वारा मूल्यांकन किया गया हो, के आधार पर न्यूनतम रुपये 6 लाख ।

ब्याज दर :

  • कृपया हमारे बैंक की वेबसाइट www.indianbank.in के होम पेज पर ब्याज दर से संबंधित लिंक देखें ।

पुनर्भुगतान अवधि :

  • कार्यकलाप पर निर्भर अधिकतम 72 महीने।

जमानत :

  • बही ऋणों और प्राप्य राशियों और ऋण से सृजित आस्तियों का दृष्टिबंधक।

( अंतिम संशोधन Sep 12, 2023 at 05:09:08 PM )

Ask ADYA
ADYA