स्वयं सहायता समूह, (शक्ति)
लक्ष्य समूह:
- संतोषजनक पुनर्भुगतान इतिहास वाले सभी मौजूदा स्वयं सहायता समूह ।
उद्देश्य:
- मछली पालन, मधुमक्खी पालन, कुक्कुट पालन, पशुधन, पालन, ग्रेडिंग, छंटाई, कृषि उद्योग, डेयरी, मत्स्य पालन, कृषि क्लीनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र, खाद्य और कृषि प्रसंस्करण, आदि (फसल ऋण, भूमि सुधार जैसे नहर, सिंचाई, कुएं को छोड़कर) जैसे कृषि से संबद्ध गतिविधियों तथा एमएसएमई के तहत विनिर्माण, सेवा, व्यापार क्षेत्र में आय सृजन गतिविधियों के अंतर्गत अन्य आय पैदा करने वाली गतिविधियों में लगे स्वयं सहायता समूहों को ऋण सहायता प्रदान करना ।
सुविधा की प्रकृति:
- सावधि ऋण।
- नकद क्रेडिट।
ऋण राशि:
- ₹10 लाख से अधिक तथा ₹20 लाख तक।
प्रतिभूति:
- प्राथमिक: ऋण से सृजित आस्तियां।
- संपार्श्विक: शून्य।
- ऋण सीजीएफ़एमयू योजना के अंतर्गत कवर किया जाएगा। कोई संपार्श्विक सुरक्षा/तृतीय पक्ष गारंटी प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं है।
पुनर्भुगतान अवधि व शर्तें:
- सावधि ऋण के लिए: गतिविधि के आधार पर अधिकतम 60 महीने तक।
- नकद ऋण सीमा के लिए: नकद ऋण सीमा को वार्षिक आहरण शक्ति (डीपी) के साथ स्वीकृत किया जा सकता है।
ब्याज दर:
- कृपया हमारे बैंक की वेबसाइट www.indianbank.in के होम पेज पर ब्याज दर से संबंधित लिंक देखें ।
( अंतिम संशोधन Sep 12, 2023 at 05:09:59 PM )