राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर1800 425 00 000

पॉज़िटिव पे सिस्टम

पॉज़िटिव पे सिस्टम

चेक संबंधी धोखाधड़ी रोक कर आपकी मेहनत की कमाई सुरक्षित रखने के लिए बैंक ने रु. 2.00 लाख और इससे अधिक के चेक के लिए दिनांक 01.01.2021 से पॉज़िटिव पे सिस्टम शुरू की है। पॉज़िटिव पे के माध्यम से चेक जारी करते समय आपके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर भुगतान के लिए चेक संसाधित/प्रोसेस किए जाएंगे। अब पॉज़िटिव पे सिस्टम दिनांक 15.08.2021 से अनिवार्य होगी

चेक को समाशोधन के लिए प्रस्तुत करने से पहले आपको कम से कम 24 कार्य घंटे पहले जारी किए गए चेक के निम्नलिखित विवरण को साझा करना होगा:

  1. खाता संख्या:
  2. चेक संख्या:
  3. चेक की तारीख [चेक जारी करने की तारीख]:
  4. राशि:
  5. लेन-देन कोड [आपके चेक के नीचले भाग में 2 अंक का कोड उपलब्ध है]:
  6. लाभार्थी का नाम:
  7. एमआईसीआर (MICR) कोड: [आपके चेक के नीचले भाग में 9 अंक का कोड उपलब्ध है]

विवरण निम्नलिखित माध्यम से साझा किया जा सकता है:

  1. बैंक की वेबसाइट: यहां क्लिक करें
  2. इंटरनेट बैंकिंग: इंडियन बैंक ग्राहक
  3. मोबाइल बैंकिंग : इंद ओएसिस
  4. शाखा: निर्धारित प्रारूप में अपने होम ब्रांच के साथ विवरण साझा करें

शीघ्र ही, यह सुविधा मोबाइल बैंकिंग ऐप में भी उपलब्ध कराई जाएगी।

कॉर्पोरेट और अन्य ग्राहकों के लिए थोक/बल्क सुविधा:

हम समझते हैं कि आपके लिए चेक की मात्रा बहुत बड़ी होगी। इसलिए, हमने इस प्रक्रिया को सरल किया है। बस आप पंजीकृत ई-मेल से अपने होम ब्रांच के साथ एक्सेल फ़ाइल में चेक का विवरण साझा करें और हम इसे अपडेट करेंगे।

( अंतिम संशोधन Aug 13, 2021 at 08:08:08 PM )

Ask ADYA
ADYA